छत्तीसगढ़ में सीमेंट उद्योग | Cement Factory in Chhattisgarh | CG GK in Hindi

• छत्तीसगढ़ में अनेक सीमेंट कारखाने (Cement Factories in Chhattisgarh) स्थापित हैं।

• सीमेंट के लिए आवश्यक कच्चा माल यहां बहुतायत मात्रा में उपलब्ध है।

• छत्तीसगढ़ में सीमेंट उद्योग (Cement Industry in CG) निजी क्षेत्र में हैं।

• वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 7 वृहद एवं अनेक छोटे सीमेंट संयंत्र स्थापित हैं।

• छत्तीसगढ़ में सीमेंट का सर्वाधिक कारखाना बलौदा बाजार में स्थापित। इस कारण बलौदाबाजार जिले को "सीमेंट का हब" कहा जाता है।

• छत्तीसगढ़ के मध्य भाग में चूना पत्थर की प्रचुरता है इसलिए इन क्षेत्रों में अधिक सीमेंट उद्योग स्थापित है।

• छत्तीसगढ़ में स्थापित पहला सीमेंट कारखाना एसोसिएट सीमेंट कंपनी (ACC), जामुल (दुर्ग) है।


Cement Factory in CG


• छत्तीसगढ़ के वृहद सीमेंट कारखाने -

नाम
स्थान
1. एसोसिएट सीमेंट कंपनी (ACC)
जामुल (दुर्ग) 1965
2. न्यूवोको (लाफार्ज सीमेंट कंपनी)
आरसमेटा (जांजगीर चांपा) 1983
3. न्यूवोको (लाफार्ज सीमेंट)
 सोनाडीह (बलौदाबाजार) 1993
4. अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी
हिरमी (बलौदाबाजार) 1994
5. ग्रासिम सीमेंट कंपनी
रवान (बलौदाबाजार) 1995
6. अंबुजा सीमेंट कंपनी
सोनईडीह (बलौदाबाजार) 1987
7. बिड़ला सेंचुरी सीमेंट
बैकुंठ (रायपुर) 1975


• छत्तीसगढ़ के अन्य सीमेंट कारखाने -

नाम
स्थान
1. रेमंड सीमेंट
गोपाल नगर जांजगीर
2. CCI - I (सीमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया)
मांढर, रायपुर (वर्तमान में बंद)
3. CCI - II (सीमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया)
अकलतरा (वर्तमान में बंद)
4. जे. के. सीमेंट
तिल्दा - नेवरा
5. जे. के. लक्ष्मी सीमेंट
अहिवारा (दुर्ग)
6. जे. पी. सीमेंट (Jaypee)
भिलाई (दुर्ग)
7. मोदी सीमेंट
मोदीग्राम (रायगढ़)
8. केलकर सीमेंट
भूपदेवपुर (रायगढ़)
9. श्री सीमेंट कम्पनी
भाटापारा (बलौदाबाजार)
10. इमामी सीमेंट
रिसदा (बलौदाबाजार)
11. जय बजरंग प्राइवेट लिमिटेड
जगदलपुर (बस्तर)
12. श्री राम इंडस्ट्रीज
राजनांदगांव

Post a Comment

0 Comments