छत्तीसगढ़ के साहित्यकार एवं भाषाविद् कवि डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा (Dr. Narendra Dev Verma) के गीत 'अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार ...' को छत्तीसगढ़ राज्यगीत (Chhattisgarh State Song) का दर्जा दिया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने दिनांक 03-11-2019 को साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित राज्योत्सव 2019 जिसका थीम - नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी के संरक्षण व संवर्धन के मंच से इस छत्तीसगढ़ी गीत को प्रदेश का राज्यगीत (CG State Song) घोषित किया है। यह गीत राजकीय गीत के रुप में 2 फरवरी 2020 को लागू हुआ। छत्तीसगढ़ राजकीय गीत के रचयिता डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा हैं।
छत्तीसगढ़ राज्यगीत को राज्य शासन की ओर से आयोजित महत्वपूर्ण शासकीय कार्यक्रमों और आयोजनों में शुभारंभ पर गाया या बजाया जाता है। छत्तीसगढ़ राज्यगीत गायन की समय अवधि (CG State Song Time) 1 मिनट 15 सेकण्ड का है।
छत्तीसगढ़ राज्यगीत | Chhattisgarh State Song Lyrics
अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार
इंदिरावती हर पखारय तोर पईयां
महूं विनती करव तोर भुंइया
जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मईया ।।
सोहय बिंदिया सही, घाट डोंगरी पहाड़
चंदा सुरूज बने तोरे नैना
सोनहा धान अइसे अंग, लुगरा हरियर हे रंग
तोर बोली हवे जइसे मैना
अंचरा तोर डोलावय पुरवईया
महूं विनती करव तोर भुंइया
जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मईया ।।
रयगढ़ हे सुग्घर, तोरे मउर मुकुट
सरगुजा बिलासपुर बने तोर बहा
रायपुर कनिहा सही, घाते सुग्गर फबय
दुरूग बस्तर सोहय पैजनियां
नांदगांव नवा करधनियां
महूं विनती करव तोर भुइयां
जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मईया ।।
छत्तीसगढ़ी राज्यगीत (Chhattisgarhi State Song) में दर्शित जिला एवं नदियों के नाम
रायगढ़ - मुकुट
सरगुजा, बिलासपुर - बइहां (बांह/भुजा)
रायपुर - कनिहा (कमर)
दुर्ग, बस्तर - पैजनियां (पायल)
राजनांदगांव - करधन (कमरबंध)
डोंगरी पहाड़ - बिंदिया
नदियाँ - महानदी, अरपा, इंद्रावती, पैरी।
0 Comments