छत्तीसगढ़ के विभिन्न सेवाओं के टोल फ्री नंबर | Toll Free Numbers in Chhattisgarh

Toll Free Numbers in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जनता तक सेवा पहुँचाने चलाई जा रही मुफ्त फोन लाइन नम्बर (Toll Free Number) इस प्रकार से है -

1. मितान कॉल सेंटर टोल फ्री नंबर - 14545

शासकीय कार्यों को आसान करने हेतु सभी शासकीय कार्य जैसे - जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं सभी शासकीय कार्यों का घर पहुंच सेवा हेतु।

2. पुलिस टोल फ्री नंबर - 100

आपातकालीन पुलिस सेवा हेतु यह हेल्पलाइन नंबर पूरे भारत देश के लिए है।

3. फायर ब्रिगेड टोल फ्री नंबर - 101

देश मे कहीं भी आग लगने जैसे आपातकालीन स्थिति में आग बुझाने हेतु।

4. महतारी एक्सप्रेस टोल फ्री नंबर - 102

प्रसव हेतु अस्पताल पहुँचाने एवं वापसी हेतु निशुल्क वाहन।

5. निशुल्क स्वास्थ्य सलाह टोल फ्री नंबर - 104

चिकित्सा परार्मश हेतु निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर।

6. संजीवनी एक्सप्रेस टोल फ्री नंबर - 108

आपातकालीन चिकित्सा सुविधा के लिए मरीजों को अस्पताल तक पहुँचाने हेतु।

7. एक्के नंबर सब्बो बर टोल फ्री नंबर - 112

यह नम्बर सभी सेवाओं के लिए उपयुक्त है इसे हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य हेतु हेल्पलाइन नम्बर बनाया गया है।

8. महिला एवं बालिका संरक्षण टोल फ्री नंबर - 1091

महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा तथा संरक्षण हेतु।

9. चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर - 1098

बच्चों की सहायता हेतु।

10. मुक्तांजली वाहन टोल फ्री नंबर - 1099

सरकारी अस्पताल में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर शव को घर तक पहुँचाने हेतु।

Post a Comment

0 Comments