छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जनता तक सेवा पहुँचाने चलाई जा रही
मुफ्त फोन लाइन नम्बर (Toll Free Number) इस प्रकार से है -
1. मितान कॉल सेंटर टोल फ्री नंबर - 14545
शासकीय कार्यों को आसान करने हेतु सभी शासकीय कार्य जैसे - जाति प्रमाण पत्र,
निवास प्रमाण पत्र एवं सभी शासकीय कार्यों का घर पहुंच सेवा हेतु।
2. पुलिस टोल फ्री नंबर - 100
आपातकालीन पुलिस सेवा हेतु यह हेल्पलाइन नंबर पूरे भारत देश के लिए है।
3. फायर ब्रिगेड टोल फ्री नंबर - 101
देश मे कहीं भी आग लगने जैसे आपातकालीन स्थिति में आग बुझाने हेतु।
4. महतारी एक्सप्रेस टोल फ्री नंबर - 102
प्रसव हेतु अस्पताल पहुँचाने एवं वापसी हेतु निशुल्क वाहन।
5. निशुल्क स्वास्थ्य सलाह टोल फ्री नंबर - 104
चिकित्सा परार्मश हेतु निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर।
6. संजीवनी एक्सप्रेस टोल फ्री नंबर - 108
आपातकालीन चिकित्सा सुविधा के लिए मरीजों को अस्पताल तक पहुँचाने हेतु।
7. एक्के नंबर सब्बो बर टोल फ्री नंबर - 112
यह नम्बर सभी सेवाओं के लिए उपयुक्त है इसे हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य हेतु
हेल्पलाइन नम्बर बनाया गया है।
8. महिला एवं बालिका संरक्षण टोल फ्री नंबर - 1091
महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा तथा संरक्षण हेतु।
9. चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर - 1098
बच्चों की सहायता हेतु।
10. मुक्तांजली वाहन टोल फ्री नंबर - 1099
सरकारी अस्पताल में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर शव को घर तक पहुँचाने
हेतु।
0 Comments