छत्तीसगढ़ी में देवी देवताओं के नाम | Names of Deities in Chhattisgarhi

इस छत्तीसगढ़ी शब्दकोष में छत्तीसगढ़ी में देवी देवताओं के नाम जैसे - ठाकुर देव, बंजारी माता, मेड़ों, आदि शब्दों का समावेश है। छत्तीसगढ़ी में देवी देवताओं से संबंधित कुछ शब्द निम्नलिखित है।

Names of Deities in Chhattisgarhi

छत्तीसगढ़ी में देवी देवताओं के नाम


छत्तीसगढ़ी
हिंदी
ठाकुर देव
ग्राम देवता
बंजारी माता
जंगल की देवी
माता देवाला
शीतला मंदिर
डोंगरी पाट
वन देवता
चिथड़ा देव
रिंगनी वृक्ष के शाखाओं पर निवास
आंगन बाट
बैलगाड़ी के चक्के का काला तेल चढ़ाते हैं
चूरा पाट
बेर वृक्ष पर चूड़ी बांधकर पूजा करते हैं
मेड़ों
ग्राम रक्षक देव
मारो देव/भवानी चौतरा
महामारी से रक्षा
संहड़ा देव / सांड देव
गौ वंशी पशुओं के रक्षक
जैतखाम
सतनाम पंथ में पूजा करते हैं
अखरा डांड
कंकालीन बरम बाबा
खरिया डांड
बूढ़ी माता, दूल्हा देव, भडवा रानी
सौंरा मिरगा
शादी के अवसर पर उत्पात करने वाला देवता
अंगा देव
मड़ई त्यौहार के प्रमुख देव
बुढ़ा देव
गोंड़ जनजाति के प्रमुख देव
सरना देवी
उरांव जनजाति की प्रमुख देवी


Post a Comment

0 Comments