छत्तीसगढ़ी में कृषि से संबंधित शब्द | Words Related to Agriculture in Chhattisgarhi

इस छत्तीसगढ़ी शब्दकोष में छत्तीसगढ़ी में कृषि से संबंधित शब्द जैसे - पखार, नांगर, मुही, मेढ़ या पार, बेलन आदि शब्दी का समावेश है। छत्तीसगढ़ी में कृषि से संबंधित कुछ शब्द निम्नलिखित है।

Words Related to Agriculture in Chhattisgarhi

छत्तीसगढ़ी में कृषि से संबंधित शब्द


छत्तीसगढ़ी
हिंदी
पखार
खेत का उपरी हिस्सा 
नांगर
हल
गंसा
खेत का निचला हिस्सा जहां पानी ठहरता है
मेढ़
पार
मुंही
मेंढ का खुला भाग जहां से पानी एक खेत से दूसरे खेत जाता है
गांसा मुंही
मेंढ़ का खुला भाग जहां से पानी बाहर निकलता है
पल्लो/अपासी
सिंचित भूमि 
गैरापासी
असिंचित भूमि
भीतराही बइला
हल में बांए तरफ जुता बैल
बहिराही बइला
हल में बांए तरफ जुता बैल
उक्की/रुपकी
बिना बीज छिड़के खेत की पहली जुताई करना
खरही
फसल को काटकर इकट्ठा करना
भताना
खेत में पड़े बीजों का सुखना
चिवरा
जुताई के बाद खेत के कोनो की बची जमीन
खरही बांवत
सुखी जुताई कर बीज को डालना
सूंघा/सेंघा 
अन्न के बाली का ऊपरी हिस्सा
बन, निंदा
खरपतवार
लइरहा/लेही/लाइपोची
हल्का गीला खेत में अंकुरित बीज को डालना

Post a Comment

0 Comments